Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल स्वेपसन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट से करेगा डेब्यू

Mitchell Swepson

Mitchell Swepson

नई दिल्ली। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pak and Aus) के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची में खेला जाना है। मैच से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Aus cap Pat Cummins) ने दूसरे टेस्ट की अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की जगह टीम में मिशेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) को जगह दी गई है। 28 साल का ये स्पिनर पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में डेब्यू करेगा।

https://twitter.com/CricketAus/status/1502155981756985344?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1502155981756985344%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-mitchell-swepson-grew-up-copying-shane-warne-will-debut-against-pakistan-in-2nd-test-pat-cummins-announces-playing-xi-6004225.html

पैट कमिंग ने मिशेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) को लेकर कहा “ये थोड़ा स्पेशल होगा कि कोई मिशेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) जैसा खिलाड़ी कल डेब्यू करेगा जो वॉर्न के एक्शन को कॉपी करते हुए बड़ा हुआ है। वह पिछले काफी समय से स्क्वॉड में तो शामिल रहे हैं, लेकिन कभी खेलने का मौका नहीं मिला। अब वह पूरी तरह से तैयार हैं।”

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया मैच में अफरीदी ने पिच को लेकर जताई नाराजगी

मिशेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) पिछले काफी समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा है और उन्हें हमेशा नाथन लियोन के बैकअप के रूप में देखा जाता था, मगर कराची की पिच को देखते हुए कमिंस ने लियोन और मिशेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) दोनों को साथ खिलाने का फैसला किया है। स्वेपसन 2009 में ब्राइस मैकगेन के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले पहले लेग स्पिनर होंगे।

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में भारत-पाकिस्तान के बीच होगी बाइलेटरल सीरीज

बता दें, सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया था और यह मैच ड्रॉ रहा था। रोड की तरह सपाट पिच पर दोनों टीमों ने जमकर रन बन बनाए थे, वहीं गेंदबाज हताश दिखाई दिए थे। 5 दिन में कुल 14 ही विकेट गिरे थे। मैच रेफरी ने रावलपिंडी की इस पिच को औसत से कम अच्छा बताया था और रवालपिंडी पिच को आईसीसी ने एक डिमैरिट प्वॉइंट भी दिया है।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, मिशेल स्वेपसन

Exit mobile version