Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक पारी में 10 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज का निधन, क्रिकेट जगत में मातम

Peter Allen

Peter Allen

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (Australia Cricket) को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज पीटर एलन (Peter Allen) को खो दिया है। पीटर ने 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके जाने से पूरा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सदमे में हैं। 1935 में क्वींसलैंड में जन्में पीटर तेज गेंदबाज थे। उनके नाम क्वींसलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1965 में एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

हालांकि वो (Peter Allen) ऑस्ट्रलिया के लिए सिर्फ एक ही मैच खेल पाए, मगर उनकी वापसी की कहानी कमाल की थी। शेफील्ड शील्ड में दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 1964- 1965 में वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया था, मगर दौरे पर बीमार होने की वजह से टेस्ट नहीं खेल पाए। इसके बाद उन्होंने 1965 में एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में डेब्यू किया। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए थे।

एक पारी में लिए 10 विकेट

हालांकि दूसरे टेस्ट में पीटर (Peter Allen) को टीम से बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह एलन कोनोली को मौका मिला। दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद वो शेफील्ड शील्ड खेलने लगे और क्वीसलैंड की तरफ से उन्होंने विक्टोरिया के खिलाफ जनवरी 1966 में पहली पारी में 61 रन पर 10 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया में ये तीसरी बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड था। वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में से एक थे।

Titanic का मलबा देखने गए सभी पांच अरबपतियों की मौत, रविवार से लापता थी पनडुब्बी

10 विकेट लेने के बाद पीटर (Peter Allen)  को एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए बुलाया गया, मगर एक बार फिर किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले वो चोटिल हो गए । इसके बाद फिर कभी उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम में मौका नहीं मिल पाया। क्रिकेट को अलविदा कहने तक वो क्वीनसलैंड के लिए खेले। संन्यास लेने के बाद वो 1985 से 1991 तक क्वीसलैंड क्रिकेट एसोसिएशन से भी जुड़े रहे। साल 2000 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया स्पोर्ट्स मेडल से सम्मानित किया गया था।

Exit mobile version