Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोहम्मद सिराज के इस काम की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कर रहा जमकर तारीफ

mohammed siraj sports spirit

मोहम्मद सिराज

नई दिल्ली| भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सिडनी में चल रहे दूसरे प्रैक्टिस मैच के शुरुआती दिन प्रतिद्वंद्वी टीम के कैमरन ग्रीन के सिर में बॉल लगने के तुरंत बाद भागकर उन्हें देखने चले गए थे, जिसकी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में काफी तारीफ की जा रही है। ग्रीन गेंदबाजी कर रहे थे और जसप्रीत बुमराह ने उनकी गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव शॉट लगाया जिसे कैच लपकने के प्रयास में गेंद उनके हाथों से निकलकर उनके सिर के बाएं हिस्से में लग गई।

सिराज ने तुंरत अपना बल्ला छोड़ा और ग्रीन को देखने भाग गए। बुमराह ने भी अपने साथी की तरह ऐसा ही किया। ग्रीन को ‘कनकशन’ के कारण भारत और ऑस्ट्रेलियाई ए टीम के बीच पिंक गेंद के तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच के बचे हुए हिस्से से बाहर कर दिया गया।

हैदर अली : इस कीवी खिलाड़ी के न होने पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा

ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, ”भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की मैच के दौरान युवा ऑस्ट्रेलियाई कैमरन ग्रीन की मदद करके खेल भावना दिखाने के लिए प्रशंसा की जा रही है जिनके सिर पर गेंद लग गई थी। एबीसी डॉट नेट डॉट एयू ने कहा कि नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज और अंपायर गेरार्ड अबूद स्टार ऑलराउंडर को देखने पहुंचे और ग्रीन ने भी बुमराह को पैर पर थपथपाकर आश्वस्त किया कि वह ठीक हैं।

नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज ने अपना बल्ला छोड़ा और तुरंत ही चोटिल गेंदबाज को देखने भागे। सिराज की इस प्रतिक्रिया की इंटरनेट पर काफी प्रशंसा हो रही है और इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले उनकी खेल भावना के लिए तारीफों के पुल बांध रहे हैं। ट्विटर इस्तेमाल करने वाले एक यूजर ने लिखा कि मोहम्मद सिराज ने शानदार काम किया, उन्होंने रन की चिंता नहीं की और बल्ला छोड़कर तुंरत भागकर ग्रीन को देखा। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ खेल भावना दिखाई।

Exit mobile version