IPL 2021 एक फिर से आयोजित किया जा रहा है। बता दे BCCI की ओर से यह जानकारी दी जा चुकी है। इसके जरिए बाकी बचे हुए 31 मुकाबले खेले जाएंगे और टूर्नामेंट पूरा होगा। लेकिन विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी को लेकर सरगर्मी तेज है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स (Trevor Hohns) का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल जब आगे आईपीएल होगा तो उनके खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलेंगे न कि आईपीएल में जाएंगे। उन्होंने बुधवार को कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज सितंबर के मध्य में होती है तो वह उम्मीद करते हैं कि उनके खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ रहने के लिए आईपीएल में नहीं खेलेंगे।
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के खिलाफ एक टी20 त्रिकोणीय सीरीज को अंतिम रूप देने की उम्मीद कर रहा है। अगर यह सीरीज होती है तो इसका समय भी आईपीएल के अंतिम चरण के साथ ही पड़ सकता है। आईपीएल के संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर के मध्य से शुरू होने की उम्मीद है। होन्स ने स्पष्ट किया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उम्मीद करता है कि खिलाड़ियों की प्राथमिकता राष्ट्रीय टीम के लिए होगी।
कमेंटेटर हर्षा भोगले ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की कमेंट्री से नाम लिया वापस
अभी खिलाड़ियों ने आईपीएल पर कुछ नहीं कहा
‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से होन्स ने कहा, ‘साल के उस समय, मैं निश्चित रूप से उम्मीद करूंगा कि खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के प्रतिनिधित्व के लिये आईपीएल को छोड़ देंगे। हालांकि यह निश्चित रूप से उनकी प्रतिबद्धताओं पर निर्भर करेगा और हम सोचते हैं कि उन्हें उस समय अपनी ऑस्ट्रेलियाई प्रतिबद्धताओं के प्रति समर्पित होना चाहिए। ‘ होन्स ने हालांकि कहा कि इस मामले को भविष्य में निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हमने इसकी ओर अभी ध्यान नहीं दिया है और अभी तक हमारे खिलाड़ियों ने भी इस पर कुछ नहीं कहा है।’
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जिन खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के सफेद गेंद के दौरे के लिए टीम से बाहर रहने का फैसला लिया है, उनमें से कुछ की टी20 विश्व कप में स्थान सुनिश्चित करने की गारंटी नहीं है।