Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार बस की टक्कर से ऑटो पलटा, छह यात्रियों की मौत, चार घायल

accident in banda

accident in banda

यूपी के बांदा जिले में गुरुवार शाम भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से गुरुवार शाम आटो सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोगों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। लालबहादुर नामक मृतक की बच्ची तीन साल की सानवी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

हादसा देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर पेट्रोलपंप के पास हुआ। घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक अफरातफरी मची रही। जानकारी पर पहुंचे अफसरों ने घायलों के इलाज के बाबत जानकारी ली। इस बीच घायल इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिए गए। पुलिस मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हो गई है।

रात करीब 7:45 बजे कानपुर से बांदा की ओर तेज रफ्तार बस जा रही थी जबकि आटो पपरेंदा की ओर जा रहा था, अचानक बस लहराते हुए सीधे आटो से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आटो कई राउंड पलटता चला गया। घटना में छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पांच लोग घायल थे।

कर्नाटक के कृषि मंत्री ने किसानों का अपमान करते हुए कहा- कायर हैं आत्महत्या करने वाले किसान

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हेंं निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। देहात कोतवाली पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही आइजी के.सत्यनारायण, डीएम आनंद सिंह, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, एएसपी महेंद्र प्रताप व अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। वहां इलाज के बारे में जानकारी ली। चिकित्सकों ने महिला समेत चार लोगों की हालत नाजुक बताई और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हेंं एलएलआर हॉस्पिटल (हैलट) कानपुर रेफर कर दिया। कोतवाल ने बताया कि बस पकड़ ली गई जबकि चालक भाग निकला। प्राथमिकता मृतकों की शिनाख्त कराना है। उसके लिए प्रयास जारी हैैं। बस चालक के बारे में परिवहन अधिकारियों से जानकारी की जा रही है।

Exit mobile version