लखनऊ के चिनहट इलाके में नीम के पेड़ से आटो चालक का शव रस्सी के फंदे से लटकता मिला है। परिजनों का कहना है कि आर्थिक तंगी से क्षुब्ध होकर युवक ने आत्महत्या की है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी चिनहट के मुताबिक इलाके के रहमानपुर गनेशपुर निवासी 40 वर्षीय पवन कुमार सिंह आटो चलाता था। शनिवार को वह रोजाना की तरह खाना खाकर परिजनों के साथ सो गया था।
कांग्रेस नेताओं को नजरबंदी के विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री का आमरण अनशन
रविवार सुबह पवन का शव रस्सी के फंदे से घर के पास ही नीम के पेड़ से लटकता मिला है। शव लटकता देख मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया।
मृतक के भाई दिनेश कुमार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे 3 पुत्रियां व 1 पुत्र छोड़ गया है।