Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माता वैष्णो देवी से वापिस आ रहा ऑटो खाई में गिरा, 3 श्रद्धालु घायल

Road Accident

road accident

उधमपुर/कटडा। माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को बाणगंगा से ला रहा ऑटो (Auto) अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार चालक सहित 3 लोग घायल हो गए।

जानकारी अनुसार बाणगंगा दक्षिणी डियोढी से श्रद्धालुओं को लेकर वापस आ रहा ऑटो नंबर (जे,के,02,ई-5118) जैसे ही नगरपालिका की टैक्स पर्ची केंद्र के पास पहुंचा कि चालक द्वारा ऑटो पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे ऑटो (Auto) खाई में जा गिरा।

वहीं इसकी जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया तथा खुद राहत कार्य करते हुए घायलों को बाहर निकालकर उन्हें सीएचसी कटडा में भर्ती करवाया।

जहां पर घायलों की पहचान राजीव कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी लखनऊ, कामति कश्यप पत्नी विनोद कुमार निवासी लखनऊ व ऑटो चालक सचिन शर्मा पुत्र राज कुमार निवासी सरून कटडा के रूप में हुई है।

Exit mobile version