लखनऊ। अलीगंज पुलिस ने आटो लिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुई स्कूटी चोरी की है।
थाना प्रभारी अलीगंज ने बताया कि बुधवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपितों की गिर तारी के लिए इलाके में पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गए। इलाके में भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया।
चौथे दौर के वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी, 104 बूथों में होगा टीकाकरण
पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम अन्ना मार्केट प्रीतिनगर मडिय़ांव निवासी प्रशान्त सिंह और दरोगा खेड़ा सरोजनीनगर निवासी अभिनव उपाध्याय बताया है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों के कब्जे स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुई स्कूटी चोरी की है।
आरोपित स्कूटी का नंबर बदलकर चला रहे थे। आरोपित अभिनव गिरोह का मास्टर माइण्ड है। वह मूल रूप से ग्राम मिसरौली माफी संग्रामपुर अमेठी का रहने वाला है। राजधानी में रहकर आरोपित आटो लिफ्टर गैंग का संचालन करता है। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपितों को जेल रवाना किया है।