लखनऊ। बाजारखाला पुलिस ने आटो लि टर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के मास्टर माइण्ड समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे आधा दर्जन से अधिक दो पहिया गाडिय़ां बरामद हुई हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद हुई गाडिय़ां चोरी की हैं।
थाना प्रभारी बाजारखाला ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गए। स्टेशन के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम ग्राम रतौरा पुरवा जिला उन्नाव निवासी अर्जुन उर्फ मोनू मिश्रा और ग्राम रतौरा पोस्ट काथा पुरवा जिला उन्नाव निवासी सोनू शुक्ला बताया है। आरोपितों के कब्जे से 7 मोटरसाइकिलें बरामद हुई है। पुलिस का दावा है बरामद हुई गाडिय़ां चोरी की है।
मानसिक रूप से परेशान राजगीर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आरोपितों का एक संगठित गिरोह है, जो कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। गिरोह का मास्टर माइण्ड साून शुक्ला है, वह हाल में भप्टामऊ पारा में रहकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।