Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंदूक व तमंचे वाले बुन्देलखण्ड में बनेगी ऑटोमेटिक रायफल : डॉ. दिनेश शर्मा

झांसी। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा करीब दो घंटे 45 मिनट की देरी से कार्यक्रम स्थल पहुंचे। बबीना स्थित सिद्धि विनायक विवाहघर में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने विरोधियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस बुन्देलखण्ड में कभी बंदूक का लाइसेंस बनवाने और तमंचों की बातें हुआ करती थी। आज उसी बुन्देलखण्ड में ऑटोमेटिक रायफल बनेंगी। लोगों को रोजगार मिलेगा। विपक्ष के लोगों को आज हर का भी बहाना नहीं मिल रहा।

उन्होंने अपने संबोधन को शुरू करते हुए सबसे पहले महाराजा छत्रसाल,आल्हा-उदल और महारानी लक्ष्मी बाई की धरती को प्रणाम करते हुए इसे वीरों की धरा बताया। उन्होंने कहा कि राजीव सिंह की परीक्षा चल रही है। कभी-कभी परीक्षा में जो परीक्षा दे रहा होता है उसे कुछ न कुछ लिखने में पढ़ने में कमी रह जाती है। जो परीक्षार्थी है उसकी निष्ठा अपने कार्य के प्रति अपने गुरुओं के प्रति जो रहती है तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करता है। राजीव सिंह के लिए मैं यही कहूंगा। आप सभी मतदाता ही इनके गुरु और इनकी कॉपी के निरीक्षण करता हो। इसलिए परीक्षा में आप सभी को इन को शत-प्रतिशत अंक देकर पास कराना है। केवल राजीव सिंह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

यह चुनाव प्रदेश और देश की दशा और दिशा के लिए चुनाव हो रहा है। उत्तर प्रदेश की दशा और दिशा का परिवर्तन किस के द्वारा संभव है। इस प्रश्न का उत्तर आपको मिलेगा जब आप देखेंगे कि एक तरफ लोग हैं जो अपराध और अपराधी को आश्रय देते हैं। दूसरी तरफ जो जातिवाद को,सांप्रदायिक दंगा को आश्रय देते हैं। लंबे समय तक राज्य करने वालों ने कभी संसाधनों या व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया। बुंदेलखंड में ऐसे लोग एक दूसरे से लड़ाने के लिए जाना जाता है। बुंदेलखंड की मुक्ति का अभियान भाजपा के नेतृत्व में चला। साधू रूपी जनता ने भारतीय जनता पार्टी को वरदान दिया।

आपको बता दें कि, यह सही है कि राजीव पारीछा बड़े हैं। इनके नाम पर मत जाईएगा। अपाक कमल के फूल पर डाला गया वोट सीधा योगी को मुख्यमंत्री बनाता है। वह सीधे प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर मजबूत करता है। कमल पर बटन दबाने की प्रक्रिया देश के प्रधानमंत्री तक को मजबूती प्रदान करती है। प्रधानमंत्री कितना चाहते हैं बुंदेलखंड को इसका उदाहरण कल के बजट में पास हुआ 44 हजार करोड़ रुपया है। जो कल पास हुआ है बजट में। केन बेतवा लिंक के लिए बुंदेलखंड के लोगों के साथ वैसा नहीं होगया। यहां पानी नहीं बरसता था तो कहा जाता था कि इंद्र भगवान नाराज हो गए।

इंद्र भगवान को मनाने को गांव के अर्धनग्न किसानों पर महिलाएं पानी डालती थी और किसान जोर से चिल्लाते थे काले काले मेघा पानी दे पानी दे। माना जाता था कि इंद्र देवता ने उनकी आवाज को सुन लिया है। आप सड़कों की व्यवस्था नहीं करोगे, आवास की व्यवस्था नहीं करोगे और कहोगे कि भगवान आपसे नाराज हो गए। जो कर्म नहीं करता उससे भगवान नाराज हो जाते हैं। लेकिन बुंदेलखंड की दशा को प्रधानमंत्री जी ने पढ़ा। 2015 में जब मन की बात हो रही थी।

उन्होंने बात करते-करते बुंदेलखंड का जिक्र किया। बांदा से लेकर महोबा और महोबा से लेकर ललितपुर तक उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि सरकार आती और जाती हैं लेकिन किसी सरकार ने बुंदेलखंड में पानी की योजना के लिए कभी नहीं सोचा। मैं उत्तर प्रदेश सरकार से कहूंगा कि परियोजना को बना कर दो और केंद्र सरकार उस पर काम करेगी। सांप्रदायिक लोगों ने बांटने का काम किया लेकिन जनता के हित का काम नहीं किया।

आज मैं कह सकता हूं कि सैनिक स्कूल झांसी में बना है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पैरामेडिकल कॉलेज, विद्यालयों का कायाकल्प करने का कार्य हमारी सरकार ने किए। लाइट व साउंड की व्यवस्था का काम भी किले में बीजेपी ने दिया ताकि ऐतिहासिक दुर्ग को देखा जा सके और महारानी लक्ष्मीबाई का नाम देश विदेश में गूंजे। कूड़ा के प्रबंधन की व्यवस्था, जलभराव न हो इसकी व्यवस्था ग्रामीण और शहर का संतुलन जो है उसको दूर करने का कार्य किया। झांसी के विकास का कार्य किया राजीव सिंह पारीछा समेत भाजपा ने। अर्जुन सहायक परियोजना बांध, आयुध कारखाने, डिफेंस कॉरिडोर, आदि भाजपा ने शुरू किया।

लखनऊ में बताशे खाते-खाते लाल बत्ती लग जाने के बाद बतासे वाले ने उनसे पूछा था कि लाल बत्ती लग गई आपकी गाड़ी पर। मेरा एक काम तो करा देंगे। उन्होंने पूछा क्या तो बतासे वाले ने बंदूक का लाइसेंस बनवाने को कहा। बुंदेलखंड में बंदूक व तमंचा इसलिए पहचान बन रही थी कि अपराधी आपके परिवार या बहू बेटियों का अपमान न कर दें। किसी को सरे राह लूट न लें। आज उसी बुंदेलखंड में ऑटोमेटिक राइफल डिफेंस कॉरिडोर में बनेंगे। औद्योगिक परिवार इंडस्ट्रीज लगाना चाहता है। बुंदेलखंड में उसे विशेष सुविधा दी जा रही है।

बुंदेलखंड में रोजगार के प्रयास किए जा रहे हैं। सबसे ज्यादा पलायन बुंदेलखंड के नौजवान का हुआ। आम तौर पर 11 प्रतिशत लोग गांव से शहर की ओर रोजगार के लिए जाते हैं। यहां का 39 प्रतिशत नौजवान रोजगार की खोज में पलायन करता है। इन 5 सालों में हमने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनाया, आयुध कारखाना बना रहे, नदियों को जोड़ने का काम भी कर रहे हैं। सिंचाई की व्यवस्था भी की । 18 से 22 घंटे गांव में और 24 घंटे शहरों में बिजली दे रहे हैं। अपराधियों के लिए क्या कहूं यूपी में काबा का जवाब यूपी में बाबा और माफिया भागा। एक बार नाम ले लो यूपी में बाबा अपराधी भाग जाता है।

विरोधी दलों में अपराधी निकल रहे जीनी की तरह अलादीन का चिराग होता था। चिराग घिसने पर जीनी निकल आता था। वैसे ही चुनाव आते ही अराजक तत्व इनकी तरह सपा,बसपा व कांग्रेसी सूचियों से निकलकर बाहर आने लगे हैं। लेकिन बुंदेलखंड के लोगों ने विकास का स्वाद चखा है। विकास की सुगंध प्राप्त हो गई है। माताओं बहनों को इज्जत घर मिला है। महोबा जाने का संस्मरण सुनाया शौच जाने के लिए माताएं बहने लोटा लेकर रास्ते में मिली।

मोदी जी ने उसको समझा और घर-घर शौचालय बनवाने की व्यवस्था की। किसानों की सिंचाई के बिजली का बिल आधा होगा। एक नेता जी ने कहा कि हम 300 यूनिट तक बिजली माफ कर देंगे। फार्म भरो। कभी 27 लाख फार्म भरवाए थे और दो तीन हजार मकान भी नहीं दे पाए थे। 5 साल में 45 लाख आवास देने का काम बीजेपी ने किया। बबीना के अंतर्गत लोगों को मकान,वृद्धा पेंशन और सड़कों के निर्माण का कार्य हुआ है। पार्टी और सरकार का काम करते हैं एक एक सीट का महत्व है।

हैदराबाद के भाईजान का दिया जबाब

हैदराबाद से आए भाईजान का भाषण सुना था कि नहीं। वह कह रहे थे कि चुनाव के बाद योगी चले जाएंगे मठ में, मोदी जी चले जाएंगे हिमालय पर। अरे मेरे भाई जान 10 मार्च को परिणाम आएगा। तुम्हें तो हैदराबाद जाना पड़ेगा। योगी जैसे ही दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेगे वह हैदराबाद भी आने वाले हैं। और तुम्हारे वर्चस्व को खत्म कर देंगे। मैं कहना चाहता हूं कि हर कार्यकर्ता योगी और मोदी है। योगी और मोदी के अंश वाले लोगों आप सभी को प्रत्याशी व्यक्ति से नाराजगी का मतलब नहीं। प्रदेश सरकार बनाने की बात है। वह हमें बांटने की कोशिश करेंगे। लेकिन आपको नहीं बटना है।

भाजपा का एक कार्यकर्ता एक हजार विपक्षियों पर भारी

वीरेंद्र यादव ने बताया बहुत मेहनत किया था लेकिन गुंडा और अराजक तत्वों की पार्टी थी। इसलिए पार्टी छोड़ कर आ गया मैं बगैर शर्त के आपके साथ में हूं। बीजेपी का एक कार्यकर्ता विपक्ष के 1000 कार्यकर्ताओं के बराबर है। यह युद्ध है । यह चुनावी महायज्ञ में स्वाहा करने पर सारी विसंगति दूर हो जाती है। कमल के बटन को दबाते ही आहुति के साथ बाधाएं दूर हो जाएंगी। 84 प्रतिशत लोग बीजेपी से सहमत हैं। कुछ कम कुछ बहुत सहमत है। 16 प्रतिशत लोग सहमत नहीं है। उन पार्टियों के लोगों की महिलाएं कहीं और वोट दे रही है।

अलीगढ़ के भाईजान का मकान मोदी का, चूल्हा योगी का

अलीगढ़ का जनसंपर्क का किस्सा सुनते हुए कहा कि जब मैं गुजर गया तो पीछे से आवाज आई- अरे जनाब इधर आए आप क्यों नहीं रुके मेरे पास। उन्होंने कहा आप जानते हैं यह किसका मकान है। मैंने कहा आपका। उन्होंने कहा यह मेरा नहीं नरेंद्र मोदी जी का मकान है। अंदर से आवाज आई भाईजान चाय पी कर जाना। यह योगी जी का चूल्हा है। तब तक उनका बेटा भी बहू के साथ बाहर आया बोला इज्जत घर भी योगी जी का है।

उन्होंने कहा कि मैं पहले से अटल बिहारी वाजपेयी का समर्थक रहा हूं। उनको सबसे बड़ा देश का नेता मानता था। जनसंघ के समय मेरे परिवार के लोग पहरा लगा कर जाते थे वोट नहीं देने देते थे। इस बार किसी की हिम्मत नहीं है मैं भी बोल दूंगा और यह लोग मेरे परिवार में है यही वोट देंगे। कैमरे के सामने उन्होंने मोदी योगी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। मुस्लिम परिवारों में भी ऐसी तमाम बहने हैं जो निकल कर वोट देंगे बीजेपी को सोते हुए मत रहैं। आपके लिए पहले हवा चल रही थी अब तूफान आ रहा है,तूफान ठहरा हुआ है। दिखाई नहीं दे रहा जज्बा पैदा करो और बुंदेलखंड दिशा व दशा को बदलने के लिए वोट करें। मोदी जी के वीरो जातियों में मत बटो।

मतदाताओं को किया जागरूक

उन्होंने लोगों से सीधे जुड़ते हुए कहा कि आपके यहां मतदान किस दिन है । उत्तर 20 फरवरी मिलने पर कहा कि एक बड़ा सा ताला खरीदना और रसोईघर में जड़ देना। जब पतिदेव घर आए और कहें कि कहां कहां कहां हैं जलपान,तो कहना नहीं नहीं नहीं है जलपान। पहले पहले पहले कर के आए मतदान,तब मिलेगा मिलेगा मिलेगा जलपान।

ये रहे उपस्थित

मंच पर जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, राजीव सिंह, अमित साहू, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, केपी राजपूत आदि तमाम भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समथर में भी किया सभा को संबोधित

उपमुख्यमंत्री ने गरौठा विधानसभा के समथर में पहुंचकर प्रत्याशी जवाहरलाल राजपूत के लिए भी लोगों का समर्थन मांगते हुए वोट करने की अपील की।

डोर टू डोर जनसंपर्क

बबीना में सभा से निकलने के बाद सड़कों पर उतरकर उन्होंने आमजन से राजीव सिंह के पक्ष में वोट भी मांगे।

 

Exit mobile version