नई दिल्ली। Hyundai i20 को हाल ही में भारत में उतारा गया है। हुंडई ने बुकिंग्स का ये आंकड़ा लगभग दो महीने में ही पार कर लिया है। देश भर में अब तक इस प्रीमियम हैचबैक के 8000 यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है। आपको बता दें कि कंपनी ने महज दिसंबर में ही 30,000 यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त की है। लगभग 2 महीने की अवधि में ही कंपनी बुकिंग का इतना बड़ा आंकड़ा छूने में सफल रही है।
रूसी हैकरों की करतूत, हैक की अमेरिका की 250 सरकारी एजेंसिया और कंपनियां
ये कार नये अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है। ख़ास बात ये है कि हुंडई i20 देश की पहली कनेक्टेड हैचबैक कार है जिसे आप अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और इस कार के कई जरूरी फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। लोगों को ये हैचबैक काफी पसंद आ रही है और यही वजह है कि लोग इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स दे रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि Hyundai i20 की बुकिंग 35,000 यूनिट्स के पार पहुंच गई है।
कश्मीर बर्फ की सफेद चादर से ढकी : स्थानियों पर सितम, पर्यटकों के खिले चेहरे
हुंडई आई20 को भारत में 6.80 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर बेचा जा रहा है जो कि 11.18 लाख रुपये तक जाती है। अपने ही सेगमेंट की अन्य कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए इस कार में बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। इन फीचर्स में सेगमेंट बेस्ट 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा मिलेगा।
गाजियाबाद : श्मशान घाट में छत गिरी, 18 की मौत, मुख्यमंत्री ने 2-2 लाख रुपये दिया मुआवजा
इंजन और पावर की बात करें तो नई हुंडई i20 में 3 इंजन ऑप्शंस मिलते हैं। इनमें सबसे पहला है एडवांस्ड 1.2 कप्पा पेट्रोल इंजन जो 1197 सीसी का है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 83 पीएस की मैक्सिमम पावर और 4208 आरपीएम पर 11.7 केजीएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन फाइव स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन के साथ आता है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह इंजन 20.35 किलोमीटर प्रति लीटर और आईवीटी ट्रांसमिशन के साथ 19.65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।