गोंडा। अयोध्या के राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक छात्र के मार्कशीट में अंक की जगह पर कांग्रेस लिखा मिला है इतना ही नहीं मार्कशीट में अंक योग के स्थान पर भी कांग्रेस लिखा हुआ है। हालांकि इस मामले में अब यूनिवर्सिटी प्रशासन के जिम्मेदार जवाब देने को भी तैयार नहीं हैं।
सुशांत की हत्या का कोई नहीं मिला सुराग, CFSL की रिपोर्ट में ये किया दावा
बता दें कि बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र रोहित शुक्ला ने जब अपनी मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड किया तो फिजिक्स थ्योरी में अंक की जगह कांग्रेस लिखा मिला। इतना ही नहीं फिजिक्स का कुल अंक और प्रथम वर्ष में मिले कुल अंक की जगह भी कांग्रेस लिखा हुआ है। यह देखकर छात्र रोहित के होश उड़ गए। अब वह इस दुविधा में है कि वह पास है या फेल?
रोहित पास कि फेल बताने वाला कोई नहीं है। रोहित के 2 सब्जेक्ट में 290 नंबर आए हैं, लेकिन फिजिक्स के नंबरों का पता नहीं है। अब अपने भविष्य को लेकर रोहित और उसका पूरा परिवार चिंतित हैं।
यूपी में अब चलेगा ऑपरेशन दुराचारी अभियान, अपराधियों के लगेंगे चौराहों पर पोस्टर
छात्र ने बताया कि एलबीएस प्राचार्या को इसके लिए प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन वहां से यह कहा गया है कि विश्वविद्यालय से पता कीजिए। इस बारे में डा. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी विजेन्द्र चौधरी का कहना है कि ऐसा संभवतः त्रुटि वश हुआ होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की पूरी जानकारी नहीं है। यदि छात्र आता है तो अंकपत्र संशोधित करा दिया जायेगा।