नलगोंडा। आंध्रप्रदेश में शनिवार को एक एविएशन एकेडमी का प्लेन हादसे (plane crashes) का शिकार हो गया। यहां प्लेन क्रैश (plane crashes) होने से एक ट्रेनी पायलट (Trainee Pilot) की मौत हो गई। पायलट का नाम महिमा बताया जा रहा है, जो तमिलनाडु की ही रहने वाली थी।
हादसा आंध्र के नलगोंडा में हुआ है। प्लेन ने तमिलनाडु के गुंजुर जिले के मचेरला से उड़ान भरी थी।
Mig29 ट्रेनर प्लेन अरब सागर में हुआ क्रैश, एक पायलट मिला, दूसरे की तलाश जारी
बताया जा रहा है कि प्लेन उड़ान भरते वक्त बिजली के खंभे से टकरा गया था। जिसके बाद वह मैदान में क्रैश हो गया।