Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उड्डयन मंत्री सिंधिया आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का करेंगे लोकार्पण

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल भवन के लोकार्पण के साथ उड़ान योजना के तहत कई रूटों पर हेली सेवाओं का उद्घाटन करेंगे।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का फेज वन 353 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। टर्मिनल आधुनिक सुख-सुविधाओं के साथ ही राज्य की विराट सांस्कृतिक झलक वाली कलाकृतियों से सजाया गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर करीब डेढ़ बजे नए टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि आज उड़ान योजना के तहत हैरिटेज कंपनी की ओर से सहस्त्रधारा से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए सीधी हवाई सेवा प्रारंभ की जाएगी। जौलीग्रांट से श्रीनगर और गौचर के लिए सीधी हवाई सेवा का संचालन पवन हंस की ओर से किया जाएगा। इसके अलावा से दून से हल्द्वानी, पंतनगर-पिथौरागढ़, देहरादून-पिथौरागढ़ वाया हल्द्वानी हेली सेवा का शुभारंभ होगा।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, यूकाडा के सहयोग से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर थर्ड हेलीकाॅप्टर सम्मेलन चार बाजे आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार और कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हेली कंपनियों के साथ संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। देश की कई एविएशन कंपनियां भाग लेंगी।

एक बार फिर आमने-सामने आए भारत-चीन के सैनिक, जानें पूरा मामला

हेली सेवाओं का किराया: देहरादून से हल्द्वानी 5683 रुपये, पंतनगर से पिथौरागढ़ जाने के लिए 4625 रुपये, देहरादून से पिथौरागढ़ 7999 रुपये का किराया लगेगा। इसके अलावा जौलीग्रांट से गौचर 4625 रुपये, सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ 2500 रुपये, सहस्त्रधारा से गौचर उड़ान के लिए 3 हजार रुपये, जौलीग्रांट से श्रीनगर 3581 रुपये किराया लगेगा।

Exit mobile version