Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पार्किंग स्थलों पर दूकानदारों का कब्जा, जाम के झाम से जूझ रही जनता

बाराबंकी शहर की सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण तो हुआ लेकिन पार्किंग की ओर किसी ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। नए पार्किंग स्थल बनाए जाने तो दूर पुराने ही अतिक्रमणमुक्त नहीं कराए जा सके हैं। बाजारों में सड़क पर वाहन खड़े किए जाने से आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। कई स्थानों पर तो आधी सड़क तक दुकानदारों का कब्जा है। इस विकट समस्या से नगर के बाशिदों के साथ ही व्यापारी और अफसर भी जूझते हैं, लेकिन इनका स्थाई निदान नहीं निकाला जा सका है।

मार्केट के बाहर वाहन खड़े किए जाने की बजाए दुकानदार कब्जा किए हुए हैं। बेसमेंट की पार्किंग में इतनी गंदगी है कि शायद ही कोई व्यक्ति अपना दोपहिया वाहन वहां पर खड़ा करें। यहां पर जाने के लिए भी वाहन स्वामियों को दिक्कतें आएंगी क्योंकि रास्ते में दुकानदार अपनी दुकानों का सामान परिसर के बाहर रखे रहते हैं।

मार्केट के बाहर बनी पार्किंग में वाहन खड़े हो सकते हैं, लेकिन यहां भी ठेले वाले अवैध कब्जा किए रहते हैं। दूसरी पार्किंग छाया के निकट नगर पालिका परिषद नवाबगंज की है। इस पार्किंग के बाहर अक्सर ठेले वाले कब्जा किए रहते हैं। इससे पार्किंग तक पहुंचना ही मुश्किल हो जाता है।

पार्किंग स्थल न होने से लोग सड़क पर वाहन से खड़े करते हैं। इससे जाम की समस्या होने के साथ ही कारोबार भी प्रभावित होता है। इसके लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।

पवन कुमार, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद नवाबगंज, बाराबंकी।

 

Exit mobile version