Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मानव तस्करी की रोकथाम हेतु निकाली गई जागरूकता रैली

सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के भैसहवा गांव में मानव सेवा संस्थान द्वारा कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए लोगो को कोरोना एव मानव तस्करी से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई।
जागरूकता रैली को बतौर मुख्य अतिथि मोहाना थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे एव एसएसबी 43वी वाहिनी के एएसआई महेश्वर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इससे पूर्व लोगों को मानव तस्करी की रोकथाम के बारे में सम्बोधित करते हुए मोहाना थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे ने कहा कि सभी लोग सजग रहे और यदि कही भी किसी भी प्रकार का प्रलोभन देकर किसी को नौकरी या शादी इत्यादि का झांसा देकर कही ले जाना चाहता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस और एसएसबी को दे। तथा कोरोना के बढ़ते प्रकोप से लोग सावधान होकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। जागरूकता रैली को सम्बोधित करते हुए एसएसबी एएसआई महेश्वर प्रसाद ने बताया कि बार्डर पर यदि किसी को किसी भी प्रकार की कोई सूचना मिलती है तो इसकी सूचना तत्काल एसएसबी को एव पुलिस को दे, एसएसबी सदैव आपकी सुरक्षा के लिए दिन रात बार्डर पर डटी रहती है, किसी भी तरह से हर बच्चे को मानव तस्करी से बचाने में सहयोग करें। इस दौरान मानव सेवा संस्थान के जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि एसएसबी एव पुलिस लगातार लोगो की सुरक्षा के लिए दिन रात कार्य करते हैं, और हम सब की भी जिम्मेदारी है कि यदि कही किसी भी प्रकार की यदि मानव तस्करी की से सम्बंधित कुछ सूचना मिलती है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस एव एसएसबी को दे। तथा कोविड 19 से बचाव के लिए लगातार हाथ धुलते रहे, मास्क का प्रयोग करें, घर से बाहर बहुत जरूरत पड़ने पर ही निकले। इस दौरान लालपुर चौकी इंचार्ज राजकुमार चौधरी, दिनेश चंद्र यादव, मानव सेवा संस्थान के कुशहर यादव, आगनवाड़ी माण्डवी श्रीवास्तवा, आशा सुशीला, एसएसबी के एस तोम्बी सिंह, प्रमोद गुप्ता, विजय सिंह चौधरी संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version