गोरखपुर। थाना कैण्ट में पंजीकृत विभिन्न अभियोगो में फरार (Absconding) चल रहे तीन अपराधियों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। यह इनाम गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया है। एसएसपी ने शुक्रवार को इस बावत आदेश जारी किया।
गोरखपुर के थाना कैण्ट में पंजीकृत अभियोगो में 03 अपराधी फरार (Absconding) चल रहे हैं। एसएसपी ने एक और बड़ी कर्रवाई कर दी है। इन पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। इनमें पहला अपराधी घनश्याम पाठक पुत्र भैरो पाठक, निवासी दरिया बसई नन्दाव, थाना जनपद, जनपद आजमगढ़ का है।
वर्तमान में इस पर मुक़दमा अपराध संख्या 227/22 में भारतीय दंड विधान की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 407 में कैण्ट मुक़दमा दर्ज है। लेकिन यह फरार चल रहा है। अब इसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। दूसरा अपराधी अर्पित कुमार सिंह पुत्र धीरज विक्रम सिंह, निवासी 348/2 आवास विकास कालोनी महादेवा झारखण्डी, थाना कैण्ट का रहने वाला है।
वर्तमान में यह मुक़दमा अपराध संख्या 817/22 में भारतीय दंड विधान की धारा 420, 467, 468 में वांछित है, लेकिन यह भी फरार है। अब एसएसपी ने इसकी गिरफ्तारी के लिए भी 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित कर दिया है। तीसरा अपराधी मनीष जायसवाल पुत्र निक्कू पुत्र बृजमोहन, निवासी रामकोला रोड, थाना कोतवाली पडरौना, जनपद कुशीनगर का है। इस पर धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना कैण्ट, गोरखपुर में दर्ज है। यह भी फरार है और अब 10 हजार रूपये का इनामिया अपराधी घोषित कर दिया गया है।