कहते है महिला अगर ठान ले तो दुनिया में ऐसी कोई भी काम नहीं जिसे वो नहीं कर सकती हैं। हाल में ही हम सबने एक खबर देखी और सुनी थी कि एयर इण्डिया की 4 महिला पायलटों की एक टीम ने विश्व के सबसे लंबे हवाई मार्ग पर उड़ान भरकर दुनिया के लिए एक नया इतिहास रच दिया था। एक अन्य खबर में ‘भारत में पहली बार मालगाड़ी ट्रेन चलाने वाली पायलट से लेकर गार्ड तक सभी महिलाएं’ ही थी। ऐसे कई इतिहास के लिए आज भारतीय महिलाएं एक मिसाल के तौर पर देखी जा सकती हैं।
कुछ इसी तरह का एक नया कीर्तिमान मूल रूप से जम्मू कश्मीर की रहने वाली आयशा अजीज ने देश के सामने प्रस्तुत किया है। महज 25 साल के उम्र में आयशा ने महिला पायलट बनकर देश के लिए एक नया इतिहास रच दिया है। आज वो लाखों महिलाओं के लिए सशक्तिकरण का प्रतीक भी है।
योगी सरकार वाराणसी सहित यूपी के इन 14 शहरों का करेगी कायाकल्प
न्यू एजेंसी ANI के अनुसार आयशा अजीज सबसे क्रम उम्र में देश की महिला पायलट बन गई हैं। ANI ने ट्विट करते हुए लिखा है कि जम्मू-कश्मीर की आयशा अजीज ने अपने बारे में बताया कि उन्हें यात्रा के दौरान लोगों से मिलना अच्छा लगता है इसलिए पायलट बनाने के निर्णय लिया।
16 साल की उम्र में पायलट
आयशा अजीज के बारे में कहा जा रहा है कि साल 2011 में महज 11 साल की उम्र में ही लाइसेंस लेने के बाद आयशा स्टूडेंट पायलट बन गई थीं। आगे कहा जाता है कि 2011 के अगले साल ही उन्होंने रूस के एक जेट को उड़ाने का भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। महज 16 साल की उम्र में ही ट्रेनिंग लिया और फिर साल 2017 में आयशा को बॉम्बे फ्लाइंग क्लब से उन्हें कमर्शियल लाइसेंस मिल गया था।
न्यू एजेंसी ANI से बात करते हुए आयशा ने जिक्र किया कि ‘इस पेशे में मानसिक स्थिति बहुत मजबूत होनी चाहिए और मुझे बचपन से ही यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाना बहुत पसंद था। यही कारण है कि मैं एक पायलट बनाना चाहती थी।