Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Ayodhya Gangrape: पीड़िता की मां से सीएम योगी ने की मुलाकात, दिलाया कड़ी कार्रवाई का भरोसा

CM Yogi met the victim's mother

Ayodhya Gangrape: CM Yogi met the victim's mother

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या के पूराकलंदर में 12 साल की नाबालिग से हुए रेप (Ayodhya Rape Case) के मामले को लेकर 1 अगस्त को विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सपा पर हमला किया था और इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी।

विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने के बाद लखनऊ में पीड़िता की मां ने सीएम योगी (CM Yogi)से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने इस मामले के आरोपी और सपा नेता मोइद खान पर कड़ी कार्रवाई का भी भरोसा दिलाया है। सीएम योगी ने विधानसभा में अयोध्या गैंगरेप के बारे में बात करते हुए कहा कि सपा के लोगों से महिला की सुरक्षा को काफी खतरा है।

कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

सीएम योगी (CM Yogi)ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अयोध्या गैंगरेप मामले का आरोपी अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी है और इसके बावजूद भी सपा ने अभी तक इस मामले में कोई भी कड़ी कार्रवाई नहीं की है। सीएम ने सपा के कानून व्यवस्था पर भी कई सारे सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उसने पिछड़ी जाति की एक बच्ची के साथ कुकृत्य किया है।

गर्भवती होने के बाद खुली बात

अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप के आरोप में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और उनके नौकर राजू खान को गिरफ्तार किया है। मोइद खान पर 12 साल की बच्ची का रेप करने और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमकाने का आरोप है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बच्ची के गर्भवती होने की बात सामने आई।

सदन में गरजे योगी, सोशल मीडिया तक गूंजी ‘दहाड़’

बताया गया कि उस मासूम के साथ मोइद और उसके नौकर ने ढाई महीने तक रेप किया है। पुलिस ने पहले इस मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन जब मामला तूल पकड़ा तो पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

Exit mobile version