अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के मोहल्ला वजीरगंज में स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ धाम मंदिर की भूमि पर दानिश अहमद पुत्र रईस अहमद द्वारा कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है जिसे लेकर हिंदूवादी संगठन बुरी तरह आक्रोशित हो उठे हैं। हिंदू महासभा, करणी सेना, तथा हिंदू योद्धा संगठन, के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा इस संबंध में एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह को सौंपा गया, ज्ञापन में कहा गया है कि नजूल परचा शुदा भूमि संख्या 522 के पूर्व दिशा में पर्चा शुदा भूमि संख्या 521 के आधे भाग के स्वामी दानिश अहमद पुत्र रईस अहमद हैं, ज्ञापन में कहा गया है कि दानिश अहमद भूमि संख्या 522 के ऊपर अवैध कब्जे के प्रयास में लगे हुए हैं, तथा भूमि संख्या 522 को अपना रास्ता बताते हैं।
जबकि नजूल अभिलेखों में भूमि संख्या 521 या भूमि संख्या 522 के मध्य कोई रास्ता दर्ज है ही नहीं, दानिश अहमद का मुख्य निकास 521 रोड पर है जिसमें वह ताला लगाकर बंद किए हुए हैं तथा अपने दीवाल मंदिर की भूमि संख्या 522 पर अवैध रूप से तोड़कर उसमें आते जाते हैं, और खिड़की खोल रखी है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि भूमि संख्या 522 पर कब्जा करने की नियत से उस पर अवैध जबरन रास्ता बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
बुजुर्ग से रिश्वत लेते कैमरे कैद हुए पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित
इस संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र शासन को दिया जा चुका है 11 अगस्त 2018 को दिए गए प्रार्थना पत्र पर तत्कालीन जिला अधिकारी महोदय ने नजूल विभाग को नाप के लिए आदेशित किया था, तथा मौके पर तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट सीएल मिश्र जी आए थे, और मौका स्थल देखकर नायक नजूल तहसीलदार को आदेशित किया कि इनका 522 पर अवैध रास्ता व खिड़की बंद कराओ, नहीं मानते हैं तो इनका मकान सील करो और चालान करो।
जिस पर नायब नजूल अधिकारी की मौजूदगी में उपरोक्त भूमि संख्या 522 की नाप कर के मौके पर एक नक्शा बनाकर चिन्हांकित किया गया गया, किंतु अब पुनः दानिश अहमद द्वारा अपनी दीवाल व खिड़की खोलकर उसमें मंदिर की भूमि संख्या 522 की तरफ गेट लगाने का प्रयास किया जा रहा है, दानिश अहमद द्वारा धमकी दी जा रही है कि भूमि संख्या 522 के ऊपर गेट लगा लूंगा, जो व्यक्ति मेरे गेट लगाने को मना करने आएगा, वह मेरा सबसे बड़ा दुश्मन होगा। मैं सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ दूंगा, हिंदू मुस्लिम दंगा करा दूंगा, और गेट लगा दूंगा तथा मंदिर की भूमि पर जबरन कब्जा कर लूंगा।
जीवन में जब भी कोई चुनौती आए तो समझिए कोई बहुत अच्छा कार्य होने वाला है : सीएम योगी
ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसे असामाजिक तत्व दानिश अहमद के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए तथा उसके द्वारा अवैध रूप से अक्षरधाम मंदिर की भूमि संख्या 522 की तरफ गेट लगाने के प्रयास को दिवाल बंद करवाने की कृपा की जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो सभी हिंदूवादी संगठन हिंदू समाज अपने धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए एवं अस्मिता को सुरक्षित रखने के लिए आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय, रामलाल जायसवाल प्रदेश संरक्षक हिंदू योद्धा संगठन, महेश मिश्र प्रमुख हिंदू योद्धा संगठन, आनंद पांडेय जिलाध्यक्ष करणी सेना राजीव पांडेय अजय तिवारी प्रदीप दुबे राजू प्रशांत गौड, प्रत्यूष सनातनी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।