Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अयोध्या : दो सहेलियों को आपस में हुआ प्यार, मदिर में रचाई शादी, थाने पहुंचा मामला

समलैंगिक विवाह

दो सहेलियों को आपस में हुआ प्यार, मदिर में रचाई शादी,

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां दो युवतियों ने एक मंदिर में शादी रचा ली। यह सूचना इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और हर तरफ इस समलैंगिक शादी की चर्चा होने लगी। अब मामला थाने पहुंच गया है।

एक युवती अयोध्या की रहने वाली है तो दूसरी कानपुर की। रिश्तेदारी के जरिए दोनों युवतियां एक दूसरे के करीब आईं और मोहब्बत करने लगीं। मोहब्बत का अंजाम यह हुआ कि दोनों ने परिवार से बगावत करके अयोध्‍या के ही एक मंदिर में शादी रचा ली। अयोध्या की युवती कानपुर की अपनी कथित पत्नी को लेकर अपने आवास पहुंच गई। इसके बाद परिवार में हंगामा हो गया और मामला थाने पहुंच गया। अयोध्या की युवती वर्षा लड़के के भेष में रहती है।

मुरादाबाद : कोरोना संक्रमित बैंक मैनेजर ने कोविड अस्पताल से कूदकर दी जान

मामला कोतवाली नगर के साहबगंज बालदा का है। जहां की युवती वर्षा रिश्तेदारी में कानपुर जाती थी, जहां उनका संपर्क एकता नाम युवती से हो गया। दोनों व्हाट्सएप फेसबुक पर एक दूसरे से बात करने लगे और मोहब्बत कर बैठे। आखिर एक दिन ऐसा भी आया जब अयोध्या की युवती वर्षा कानपुर पहुंच गई और दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली। पुलिस अब दोनों बालिग युवतियों का अदालत में धारा 164 का बयान दर्ज कराएगी।

इस अजीबोगरीब रिश्ते को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। समलैंगिक विवाह के बाद परिवार में विवाद बढ़ गया है और अब मामला पुलिस के पाले में है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि दोनों युवतियां बालिग हैं और अदालत में धारा 164 के तहत दोनों युवतियों का बयान दर्ज कराया जाएगा। उनके बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। उधर, दोनों युवतियां साथ में रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं. दोनों को कहना है कि उन लोगों ने शादी कर ली है और साथ में ही जिंदगी बिताएंगी।

250 साल पुरानी सीता रसोई समेत अन्य मंदिरों को ध्वस्त कर राममंदिर निर्माण को मिलेगा विस्तार

इसके बाद दोनों शुक्रवार को नगर कोतवाली पहुंचीं और एक साथ रहने की बात कहकर पुलिस से सुरक्षा की मांग की।

Exit mobile version