मयार्दा पुरूषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या के दिव्य दीपोत्सव-2020 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामनगरी अयोध्या को वैदिक रामायण के आधार पर दुनिया की सबसे सुंदर नगरी बनाने का संकल्प लिया है।
उन्होंने कहा कि राममंदिर निर्माण के रूप में पीएम मोदी ने पीढ़ियों का संकल्प पूरा किया है। रामराज्य में किसी के साथ अन्याय नहीं हो सकता लेकिन अयोध्या को उसकी पहचान तो मिलनी ही चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना महामारी के इस समय में पीएम मोदी ने राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया।
5.51 लाख दीपों से जगमग हुई रामनगरी, पांच सदी बाद रामभक्तों का सपना हुआ पूरा
कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंदिर निर्माण की अधारशिला रखने के लिए खुद आए। इस पल का पांच सदी से दुनिया भर के भारतभक्तों को इंतजार था। हमारी पीढ़ियां यह सपना लिए हुए खप गईं। कई पीढ़ियों से सभी के मन में एक ही तमन्ना थी कि हम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य को अपनी आंखों से देख लेते तो हमारा जन्म और जीवन धन्य हो जाता। वह कार्य प्रधानमंत्री मोदी के कारण सफल हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कोरोना काल में भी देश के प्रत्येक नागरिक की रक्षा के संकल्प के साथ यह आयोजन हो रहा है। उन्होने कहा कि राममंदिर पर फैसला आने से पहले वह जब कभी अयोध्या में विकास के कामों की घोषणा करने आते थे तब लोग मंदिर की मांग करते थे।
श्रीकृष्ण की नगरी में गोवर्धन पूजा के लिए देश-विदेश से आते है लाखों श्रद्धालु
केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देश के गांव, गरीब, किसान, महिलाओं और समाज के प्रत्घ्येक वर्ग के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के काम हो रहा है। प्रधानमंत्री ने इन वर्गों के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया।