लखनऊ। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर आयुर्वेद (Ayurveda) कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसके तहत टूड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल की ओर से डॉक्टर घर-घर जाकर लोगों को दिन रात आयुर्वेद के प्रति जागरुक कर रहे हैं। साथ ही आयुर्वेद को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी के तहत जानकीपुरम, पारा, चौक आदि इलाकों में घर-घर जाकर दवाएं वितरण (Ayurvedic medicines ) के साथ नुक्कड़ नाटक कर जागरुकता फैलायी गई।
आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पीसी सक्सेना ने कहा कि हर घर आयुर्वेद माध्यम से लोगों को देश की प्राचीन आयुर्वेद पैथी के प्रति जागरुक किया जा रहा है। क्योंकि आयुर्वेद का इस्तेमाल घर से किचन से किया जाता है। कॉलेज के मेडिकल अफसर डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि वरिष्ठ जन के वास्ते, आयुर्वेद के रास्ते.., नुक्कड़ नाटक, दवा वितरण (Ayurvedic medicines ) कार्यक्रम प्रमुखता से चल रहा है।
इसी क्रम में जानकीपुरम के चंद्रा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, में वरिष्ठ जनों को डॉ. माखनलाल, डॉ. रामानंद, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. केके मिश्रा, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. कुलदीप रस्तोगी, एमडी स्कॉलर डॉ. भावना, डॉ. शिखा यादव ने आयुर्वेद की जानकारी दी। करीब 100 लोगों को आयुर्वेदिक दवाएं वितरित कीं। इसके अलावा पारा स्थित सेवार्थ वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को प्रकृति, दिनचर्या एवं समुचित आहार-विहार के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में करीब 50 लाभार्थी रहे।