प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पी खुराना का आज सुबह चंडीगढ़ में निधन हुआ था। ज्योतिष पी खुराना फिल्म एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के पिता थे। आज शाम करीब 5:30 बजे चंडीगढ़ के मणिमाजरा शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पिछले 2 दिनों से पी खुराना पंजाब के मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती थे। 2 दिनों से हार्ट की बीमारी के चलते अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) के भाई और एक्टर अपारशक्ति खुराना के प्रवक्ता ने इसे लेकर बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है, ‘बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता, ज्योतिषाचार्य पी खुराना का आज सुबह साढ़े 10 बजे मोहाली में निधन हो गया। वो काफी समय से एक लाइलाज बीमारी से पीड़ित थे। पर्सनल लॉस के इस समय में हम आपकी दुआओं और परिवार को मिलने वाले सपोर्ट के आभारी हैं।’
आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) का करियर बनाया
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपने पिता के बेहद करीब थे। वो पिता पी खुराना ही थे जिन्होंने एक्टर के नाम की स्पेलिंग में बदलाव कर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए कहा था। पिता जानते थे कि बेटे आयुष्मान का करियर इंडस्ट्री में खास और सफल होने वाला है। ऐसे में एक्टर ने पिता का आशीर्वाद लेकर अपने फिल्मी सफर को शुरू किया था।
पिता के बारे में आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) ने की बात
आयुष्मान खुराना अपने पिता के साथ गहरा बॉन्ड शेयर करते थे। अपने करियर के शुरू होने का श्रेय भी वो पिता को ही देते हैं। आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो चंडीगढ़ में रहना चाहते थे, लेकिन उनके पिता पी खुराना ने उन्हें मुंबई भगा दिया था। उन्होंने ये भी बताया था कि कैसे एक बार उनके पिता ने मुंबई जाकर किसी से कहा था कि उनका बेटा एक दिन बड़ा स्टार बनेगा। इस बारे में आयुष्मान को पता नहीं था। हालांकि बाद में पता लगने के बाद वो डरते थे कि अगर वो पिता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो क्या होगा।
वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने चलाई ये स्पेशल ट्रेन
एक्टर ने एक और इंटरव्यू में बताया था कि उनके बचपन में पिता काफी सख्त थे। उन्हें पिता से काफी मार भी पड़ा करती थी। उन्होंने कहा था कि बचपन में जिसने मां बाप के थप्पड़ ना खाए हों, चप्पल ना खाई हो, तो उसकी अपब्रिंगिंग हो ही नहीं सकती।