नई दिल्ली| राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट ( BSTC Result 2020 ) जारी कर दिया गया है। बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा जनरल में आजाद पटेल ने 597 में से 509 अंक हासिल कर टॉप किया है। दूसरा स्थान गोपेश कुमार शर्मा (509) और तीसरा विजय कुमार लाटा ने हासिल किया है।
वहीं बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा संस्कृत कोर्स में चंद्रशेखर ने पहला, बोनी राम ने दूसरा और कनिका कुमारी शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। यानी जनरल में 88.06 प्रतिशत और संस्कृत में 78.56 फीसदी वाले उम्मीदवार टॉपर रहे हैं। गोविंद डोटासरा ने कहा कि इसमें लास्ट कटऑफ नहीं होती।
SSC में बुखार, खांसी वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की मिली अनुमति
शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट की घोषणा के दौरान कहा ‘कोरोना के दौरान ये परीक्षा संपन्न करवाना बड़ी बात है। पहले लगभग 2000 परीक्षा केंद्र होते थे। लेकिन इस बार 3656 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे ताकि किसी को बाहर नहीं जाना पड़े। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा करवाई जा सके। 25 की जगह 15 बच्चे एक रूम में बैठाए।
राज्य के 6.5 लाख छात्रों के अध्ययन की निरंतरता के लिए प्री D.El.Ed. परीक्षा का आयोजन व समयबद्ध परिणाम जारी कर बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया गया। सभी भावी शिक्षकों को बधाइयाँ व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ। इस कार्य के लिए विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद।
वेबसाइट क्रैश होने के चलते अभी परिणाम का लिंक अभी दिखने नहीं लगा है। जल्द ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।