Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा विधानमण्डल दल की बैठक में नहीं शामिल हुए आज़म खान, अब्दुल्ला ने भी बनाई दूरी

Azam Khan

Azam Khan, Abdullah Azam

रामपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के समाजवादी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सपा के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) 27 महीने बाद जेल से रिहा होने के बाद अपने गृह जनपद रामपुर पहुंचे हैं। जहां पर आजम खान रामपुर पहुंचने के बाद अगले दिन कोर्ट में एक मामले की तारीख में पहुंचे थे।

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने विधानमडल दल की बैठक लखनऊ में बुलाई थी लेकिन इस बैठक से आजम खान (Azam Khan) और अब्दुल्ला आजम द्वारा दूरी बना ली गई है। सपा के कद्दावर नेता आजम खान जो लंबे समय तक जेल में रहने के बाद रिहा होकर वापसी आए हैं के सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विधानमंडल दल की बैठक में शामिल न होने से नाराजगी की बात कहीं ना कहीं और बढ़ जाती है।

दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लखनऊ समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर बजट सत्र से पहले विधायकों के साथ मंथन के लिए एक बैठक बुलाई गई थी। जिस बैठक में रामपुर जिले के विधायक आजम खान (Azam Khan) और अब्दुल्लाह आजम को भी पहुंचना था। लेकिन अखिलेश यादव की विधानमंडल दल की बैठक में आजम खान (Azam Khan)  के परिवार के लोगों ने दूरी बना ली है।

आजम खान का अखिलेश पर बड़ा हमला, कहा- जड़ में अपनों ने डाला जहर

दोपहर में 12 बजे पार्टी कार्यालय पर बैठक आयोजित होनी थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जानी थी। लेकिन आजम (Azam Khan)  के दूरी बनाए जाने से आजम की नाराजगी की बात भी काफी समाजवादी पार्टी के नेताओं के चर्चे में है, आजम खान (Azam Khan)  और अब्दुल्ला आजम अपने गृह जनपद रामपुर में है। जहां से आजम खान ने बैठक से दूरी बनाई है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन, इस मामले में तीन जजों को किया बर्खास्त

अब देखना यह होगा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan)  से लगातार दूरी बनाए जाने को लेकर किस तरीके से मनाते हैं।

Exit mobile version