Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ये चुनाव नहीं था, न ही इसे….., सपा की करारी हार पर भड़के आजम खान

azam khan

azam khan

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को करारी हार मिली है। इस चुनाव में बीजेपी के घनश्याम लोधी ने सपा उम्मीदवार आसिम राजा को 42 हजार वोटों से हरा दिया है। पार्टी की इस हार पर अब सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इसे न चुनाव कह सकते हैं, न चुनावी नतीजे आना कह सकते हैं।

मुसलमानों की बस्ती में जहां 900 वोट के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 6 वोट डाले गए और 500 के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 1 वोट डाला गया। जिस तरह से वोट डाले गए, हम इसे अपने प्रत्याशी की जीत मानते हैं। मालूम हो कि बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने 42,192 वोटों से सपा उम्मीदवार असीम रजा को हरा दिया है।

आजम खा (Azam Khan)  ने जब रामपुर में समाजवादी पार्टी की हार को लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई तो वह गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा, ”इसे न चुनाव कह सकते हैं, न चुनावी नतीजे आना कह सकते हैं। 900 वोट के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 6 वोट डाले गए और 500 के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 1 वोट डाला गया। जिस तरह से वोट डाले गए, हम अपने प्रत्याशी की जीत मानते हैं।”

आजम (Azam Khan)  के करीबी रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी

विजयी प्रत्याशी घनश्याम लोधी एमएलसी रहे हैं। लोधी भी कभी आजम खान (Azam Khan)  के करीबी रहे हैं। उन्होंने 2022 में ही बीजेपी जॉइन की थी। घनश्याम सिंह लोधी को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का भी बेहद करीबी माना जाता रहा है।

आजम-अखिलेश का टूटा तिलिस्म, रामपुर-आजमगढ़ में खिला कमल

उन्होंने 2004 में हुए एमएलसी चुनाव के दौरान कल्याण सिंह की राष्ट्रीय क्रांति पार्टी और मुलायम सिंह यादव की सपा के गठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।

Exit mobile version