सीतापुर। सपा सांसद आजम खां ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। उन्होंने याचिका में कहा है कि यूपी में विधानसभा चुनाव का प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी जाए। रामपुर सांसद आजम खान सीतापुर में 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं।
चर्चा है कि वह यूपी विधानसभा चुनाव जेल में ही रहकर लड़ सकते हैं। उनकी पसंद रामपुर सदर सीट रहेगी। साथ ही तीन दिन पहले जेल से रिहा होकर लौटे उनके बेटे अब्दुल्ला आजम रामपुर जिले की स्वार सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। अब्दुल्ला ने इस मामले में अखिलेश यादव से 18 जनवरी को मुलाकात की है।
2017 में भी अब्दुल्ला आजम स्वार सीट से ही एमएलए का चुनाव जीते थे। मगर, बाद में कम उम्र में चुनाव लड़ने की शिकायत होने पर सुप्रीम कोर्ट ने उनकी विधायकी को खत्म कर, सीट को शून्य घोषित कर दिया था।
राजधानी में कोरोना का तांडव, एक दिन में हुई 45 मरीजों की मौत
हालांकि सपा की तरफ से पिता-पुत्र को चुनाव लड़ाने के संकेत तो दिए जा रहे है, लेकिन कैंडिडेट अभी घोषित नहीं किए हैं। चर्चा है कि अखिलेश यादव से लखनऊ में आजम खां के बेटे अब्दुल्ला मुलाकात कर अपनी मंशा जता चुके है। उन्होंने पिता आजम खां का संदेश दे चुके हैं।