Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अचानक अखिलेश से मिलने पहुंचे आजम खान, सियासी गलियारे में हलचल तेज

Azam Khan-Akhilesh Yadav

Azam Khan-Akhilesh Yadav

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान (Azam Khan) शुक्रवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मिलने उनके लखनऊ स्थित आवास पहुंचे हैं। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात राजनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है। आज़म के अखिलेश से मुलाकात से लखनऊ में हलचल तेज हो गई है।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आने वाले चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा की जा रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि आज़म खान (Azam Khan) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की यह बातचीत संगठनात्मक मजबूती और मुस्लिम वोट बैंक की एकजुटता को लेकर भी हो सकती है। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्सुकता है, जबकि राजनीतिक हलकों में इसे ‘समाजवादी परिवार के भीतर तालमेल की कोशिश’ के रूप में देखा जा रहा है।

दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर 8 अक्टूबर को रामपुर में हुई थी। दोनों नेताओं ने क़रीब दो घंटे तक बंद कमरे में बातचीत की थी।

Exit mobile version