रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) ने शुक्रवार को अपने कार्यालय पर सपा प्रत्याशी आसिम राजा (Aseem Raja) को जीतने का आह्वान किया। इस मौके पर आजम खान (Azam Khan) ने बीजेपी (BJP) सरकार पर तंज सकते हुए कहा कि मैं विधानसभा एक दिन के लिए गया हूं।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वज़ीरों, विधायको से सिर नहीं उठाएं गए। मुझे मालूम था कि मुझसे आंख नहीं मिला सकेंगे। हमारे ऊपर बस एक ही जुल्म बाकी रह गया था, बची हुई जान भी निकाल ली जाती।
आजम खान ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के रिजल्ट पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पूरा मुल्क हैरत में और हैरानजदा है कि यूपी में सपा की सरकार क्यों नहीं बनी। हम हिसाब लगाते हैं, तो हमारा हिसाब-किताब फेल। जीतने वालों को अपनी जीत का भरोसा नहीं। हारने वालों को अपनी हार का यकीन नहीं। ये ऊपर वाला जानता है और हमें उसके फैसलों के सामने सिर झुका देना है, लेकिन यकीनन कुदरत कोई बड़ा फैसला करने वाली है।
जुमे की नमाज के बाद यूपी में बवाल, अब तक 227 उपद्रवी गिरफ्तार
आजम खान ने कहा कि मेरा हक कितना आप पर बनता है। मैं नही जानता, लेकिन आप का हक मुझपर इतना बनता है कि में जिंदगी की आखरी सांस तक आपकी भलाई के लिए न सिर्फ सोचता रहूंगा,बल्कि लड़ता रहूंगा।
सपा नेता ने कहा कि हमारा दामन तो लोगों ने दागदार कर दिया है, जिसका जो जी चाहता है हम पर इल्जाम लगाता है। हम बकरी चोर, मुर्गी चोर, भैंस चोर हैं,चोर नहीं डकैत हैं, हम पर चोरी की नहीं डकैती की दफा है। हमारे बीवी और बेटे ने शराब की दुकान लूटी है।