Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी और बेटों पर लगा 5 लाख का जुर्माना, जानें पूरा मामला

जेल में बंद पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान फिर मुश्किल में फंस गए हैं। आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट  से सरकारी भूमि को मुक्त कराने का आदेश जारी किया गया है। रिजॉर्ट सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था।

कोर्ट ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही आज़म खां की पत्नी और दोनों बेटों पर 5 लाख 32 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है। तहसीलदार सदर की कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है। अतिक्रमण को लेकर  भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने शिकायत की थी।

हाल ही में मोहम्मद आजम खान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाले वाले रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह को योगी सरकार ने बड़ा गिफ्ट दिया। यूपी सरकार ने डीएम आंजनेय की प्रतिनियुक्ति 2 साल के लिए और बढ़ा दी है। सिक्किम कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार पिछले 6 वर्षों से यूपी में प्रतिनियुक्ति पर हैं। अब वह 14 फरवरी 2023 तक यूपी में ही बने रहेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने पलटा प्रधानमंत्री केपी ओली का फैसला, संसद बहाल करने का आदेश

इससे पहले सपा शासनकाल में यूपी में प्रतिनियुक्ति पर आए थे। वहीं रामपुर में तैनाती के दौरान डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने आजम खान और उनके परिवार द्वारा कब्जा की गई कई जमीनों को खाली करवाया गया है। गौरतलब है कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही आजम खान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। जहां एक ओर आजम खान को भू-माफिया घोषित किया गया था, वहीं जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्‍जा करने का आरोप में करीब 27 किसानों ने आजम खान के ऊपर मुकदमे दर्ज करवाए।

इसके अतिरिक्त यतीमखाना प्रकरण में लूटपाट और मकान तोड़ने के आरोप में भी दर्जन भर मुकदमे दर्ज हुए हैं। आपको बता दें कि पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनका बेटा वर्तमान में सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान और उनकी पत्नी और बेटे के ऊपर भी कई मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version