लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि, आजम खान (Azam Khan) के परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है।
दरअसल, आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की आज जेल बदल दी गयी है। अब्दुल्लाह आज़म को रामपुर से हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट किया गया, जबकि आजम खान को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया है।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक्स (ट्वीट) पर लिखा कि, ‘आज़म ख़ान जी के परिवार को जिस प्रकार प्रताड़ित किये जाने का कुचक्र चल रहा है वो बेहद निंदनीय है। परिवार के सदस्यों को अलग-अलग करना सत्ताधारियों की सियासत का पुराना चलन है और उम्र के तक़ाज़े से किसी भी हाल में जायज़ नहीं। इंसाफ़ के लिए उनके संघर्ष में सब साथ खड़े रहे हैं और रहेंगे।’
बता दें कि, दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में आजम खान, बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी को सात-सात साल की सजा हुई है। रविवार सुबह आजम खान को रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया। रामपुर जेल से बाहर निकलने के बाद आजम खान ने एनकाउंटर की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो सकता है।