उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम कोरोना से संक्रमित होने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों का इलाज अभी भी जारी है।
आजम खान को आईसीयू में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। डिजीज की सीवियरिटी है, उसी के हिसाब से कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है।
मेदांता अस्पताल के निदेशक प्रो. राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान को कल की अपेक्षा आज ऑक्सीजन की कम जरुरत पड़ी है। आज उनकी तबियत बेहतर और संतोषजनक है। उनका इलाज सीवियर इन्फेक्शन डिजीज प्रोटोकॉल के तहत क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में चल रहा है।
गांधी परिवार के करीबी व पूर्व राज्यमंत्री शिवबालक पासी का निधन
जब उनकी सीवियरिटी और डिजीज बढ़ी तो उनकी ऑक्सीजन रिक्वायरमेंट भी बढ़ गई थी, जिसके कारण उनको कोविड वार्ड के आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा और डॉक्टर की कड़ी निगरानी में रखा गया।
वे अभी स्टेबल हैं। वहीं उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम की तबीयत पहले से बेहतर हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में दोनों लोगों का उपचार चल रहा है।