रामपुर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को आजम खां (Azam Khan) से मिलने रामपुर आ रहे हैं। इससे पहले आजम खां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सुना है आ रहे हैं, आप लोगों से ही सुना है…। आ रहे हैं, अच्छी बात है। मुझसे मिलने आ रहे हैं। मेरी सेहत के बारे में हालचाल लेंगे। मुझसे ही मिलेंगे और सिर्फ मुझसे ही। कहा कि यह उनका बड़प्पन है एक बकरी चोर-भैंस चोर से मिलने आ रहे हैं।
इतना हल्का समझा है मुझे
अखिलेश से गिले-शिकवे दूर होने के सवाल पर आजम (Azam Khan) ने कहा कि यह बात मैं आपको बताऊंगा, इतना हल्का समझा है मुझे। आजम ने कहा कि मेरी दरख्वास्त है कि कोई मेरा ये घर खरीद ले। मैं मुर्गी चोर..बकरी चोर..कहां से भरूंगा 34 लाख जुर्माना। मुझ पर 114 मुकदमें हैं, मेरे परिवार पर साढ़े तीन सौ केस हैं, मुझसे जो भी मिलने आ रहा है, उसका बड़प्पन है।
कोई मेरा घर खरीद ले
आजम खां (Azam Khan) ने अपने ऊपर चल रहे मामलों और जुर्मानों को लेकर भी तीखी टिप्पणी की। कहा, कोई मेरा घर खरीद ले, क्योंकि एक मुर्गी चोर कितना जुर्माना देगा? एक मुकदमे में ही 35 लाख रुपए का जुर्माना है, 21 साल की सजा है और अभी 114 मुकदमे बाकी हैं। पूरे परिवार पर 350 मुकदमे हैं।
मैंने किताबें चुराकर विश्वविद्यालय बनाया है आजम खान ने कहा कि मुझे खुद से नाराजगी है। मैं अपराधी हूं जिस पर कई मुकदमे हैं। मैंने किताबें चुराकर विश्वविद्यालय बनाया है। मगर अपना घर नहीं बनाया है। मुझ पर डकैती की दफाएं लगी हैं। 1 मुकदमे में 21 साल की सजा और 34 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। अभी 113 मुकदमों का फैसला बाकी है।
एक घंटा आजम (Azam Khan) के घर रहेंगे अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को मो. आजम खान (Azam Khan) से मिलने उनसे आवास रामपुर जाएंगे। वह एक घंटे तक आजम के घर रहेंगे।
समाजवादी पार्टी द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश 10.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से निजी विमान से बरेली जाएंगे। वहां से वह कार से रामपुर जाएंगे और 12.30 बजे उनकी आजम खान से मुलाकत होगी। यह मुलाकात करीब एक घंटे के लिए प्रस्तावित है। इसके बाद वह 1.30 बजे वहां से निकल कर बरेली एयरपोर्ट 2.30 बजे पहुंचेंगे और निजी हेलीकाप्टर से 3.30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे। इन दोनों नेताओं की मुलाकात पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। आजम खान 23 महीने सीतापुर जेल में रहने के बाद 23 सितंबर को रिहा हुए थे।