फिरोजाबाद। सीतापुर जेल में बंद पूर्व मंत्री, सपा विधायक आजम खां (azam khan) के खिलाफ फिरोजाबाद कोर्ट ने 15 साल पुराने एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है। जिससे उनकी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार उत्तर प्रदेश 2007 के विधानसभा चुनाव के दौरान थाना रसूलपुर क्षेत्र के मौहल्ला हुसैनी में एक चुनावी जनसभा के दौरान सपा नेता आजम खां ने साम्प्रदायिक एवं भड़काऊ भाषण दिया था।
चुनाव प्रेक्षक ने भाषण की सीडी देखने के बाद कार्यवाई के आदेश दिए थे। जिसके बाद तत्कालीन रिटर्निंग आफिसर ने थाना रसूलपुर में आजम खां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले में आजम खां ने हाईकोर्ट से स्टे ले रखा था। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद अमरीश त्रिपाठी ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अभियुक्तगण द्वारा ऐसा कोई आदेश दाखिल नहीं किया गया जिससे यह स्पष्ट होता हो कि प्रस्तुत प्रकरण में स्टे को बढ़ाया गया है।