Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आजमगढ़ जहरीली शराब: अब तक 13 की मौत, 50 से अधिक लोग बीमार

Poisonous Liquor

Poisonous Liquor

आजमगढ़। जिले के अहरौला थानाक्षेत्र के माहुल कस्बे में स्थित देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम खरीदी गई जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया। अब मृतकों की कुल संख्या 13 हो गई है। 50 से अधिक लोग अभी बीमार हैं।

जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत, 12 से अधिक लोग बीमार

मरने वालों में संतोष व शमीम शामिल हैं। एक अन्य के नाम की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। एडीजी जोन वाराणसी राम कुमार ने सोमवार रात माहुल पहुंच कर मौका मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जहरीली शराब का कहर, महिला समेत छह की मौत

उन्होंने कहा कि जो भी दोषी है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। डीएम ने जिला आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह अौर थानाध्यक्ष अहरौला संजय सिंह को निलंबित कर दिया है। जहरीली शराब पीने से रविवार से मंगलवार सुबह तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बीमार लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

Exit mobile version