अजमतगढ़ ब्लॉक के अतरकच्छा गांव में करोड़ों रुपए की लागत से कराए गए कार्यों की जांच करने पहुंचे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व जेई के सामने प्रधान पक्ष व विपक्ष के लोग आपस में भिड़ गए, इस दौरान दोनों पक्षों के लगभग छह लोग घायल हो गए, मारपीट की घटना के बाद जांच टीम बगैर जांच किए लौट गई।
घटना की सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाल नंद कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाल ने प्रधान सहित दोनों पक्षों के कुछ लोगों को पकड़ा है। बता दें कि आयुक्त आजमगढ़ के निर्देश पर मनरेगा योजना के तहत 2020-21 में ग्राम पंचायत स्तर पर कराए गए निर्माण कार्यों की जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है। इसी के तहत स्थलीय सत्यापन एवं कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए सोमवार को अतरकच्छा गांव में जांच टीम पहुंची थी।
पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर समझ जनता ने मचाया शोर, गिरिराज बोले- धोखा मत खा जाना
आपको बता दें कि यहां मनरेगा के तहत कराए गए 86 लाख 52 हजार रुपए के कार्यों में सामग्री अंश में सर्वाधिक धनराशि खर्च की गई है। इसी की जांच करने के लिए दिन के 12:00 बजे के करीब मुख्य चिकित्साधिकारी व जेई दधिबल गांव पहुंचे।
जांच टीम आने की सूचना पर विपक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे पर दोषारोपण करते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट देख कर कर जांच टीम बिना जांच किए ही लौट गई। इस मारपीट में दोनों पक्षों के लगभग छह लोग घायल हो गए हैं।
जिला जेल में बंद पत्नी की हत्या के आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने प्रधान वसीम अहमद के साथ ही विपक्ष के कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें थाने लेकर आए हैं और पुलिस जांच में जुट गई है।