नोएडा-मेरठ| चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बीएड सत्र 2018-20 में फाइनल इयर के 28 हजार छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय ने अक्टूबर में मूल्यांकन और प्रैक्टिकल कराते हुए न्यूनतम समय में बीएड का यह रिजल्ट जारी किया है। इस रिजल्ट से स्टूडेंट उत्तर प्रदेश में ना केवल टीजीटी के प्रस्तावित विज्ञापन बल्कि प्राइमरी स्कूलों में संभावित 50 हजार रिक्तियों के लिए भी अर्ह हो गए हैं।
एचपीटीईटी की नई परीक्षा तिथि जारी
सरकार इस भर्ती के लिए मार्च तक टीईटी कराने की तैयारी में हैं। हालांकि फीस, माइग्रेशन और प्रमाण सहित विभिन्न गलतियों से 12 हजार छात्र डिटेंड श्रेणी में चले गए हैं। ये छात्र-छात्रा केवल ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकेंगे। मार्कशीट के लिए इन सभी छात्रों को कमियां पूरी करानी होंगी।विवि के अनुसार छात्र www.ccsuniversity.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आंतरिक परीक्षा के अंक नहीं मिलने से विवि ने कॉलेज कोड 1184, 435, 564, 763, 784, 786 और 910 का रिजल्ट रोक लिया है। कॉलेज कोड 107 एवं 1183 का रिजल्ट संबद्धता के चलते रोका गया है।