Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘…. जान से बढ़कर कुछ भी नहीं, कालकाजी मंदिर में हुए हादसे पर छलका बी प्राक का दर्द

B Praak

B Praak

शनिवार देर रात को दिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान स्टेज गिर गिया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, और 17 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 337/304A/188 के तहत मामला दर्ज हुआ है। वहीं, इस घटना पर अब जागरण में परफॉर्म करने वाले गायक बी प्राक (B Praak ) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गायक ने ऐसे आयोजनों में व्यवस्था बनाए रखने और उचित प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया है।

हादसे पर छलका बी प्राक (B Praak ) का दर्द

बी प्राक (B Praak ) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर करते हुए घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘मैनेजमेंट ने बहुत समझाया कि आप लोग पीछे हो जाएं पर आप सबका प्यार है, मां लिए प्यार है, मेरे लिए प्यार है पर हमें आगे से बहुत ध्यान रखना है, बच्चों का, बुजुर्गों का, सभी लोगों का क्योंकि जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है। इससे बढ़कर दुनिया में कुछ और हो भी नहीं सकता।’

बी प्राक को देखने कालकाजी मंदिर के जागरण में जुटी भीड़, स्टेज गिरने से हुआ हादसा

बी प्राक (B Praak ) ने अपनी बात में जोड़ा, ‘हमने इसका बहुत ध्यान रखना है कि कभी जान पर ना आ पड़े। जब मां की इच्छा हुई तो हम फिर आएंगे, पर बहुत ध्यान रखना पड़ेगा। बहुत दुखी मन है मेरा, बहुत ज्यादा। क्योंकि ऐसा कभी होना नहीं चाहिए था और मैं यही उम्मीद करता हूं कि जिनको लगी है, वो सब ठीक हो। मैनेजमेंट को आगे से बहुत ध्यान रखना है।’ रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि इस घटना में 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए।

घटना पर बात करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमें लगभग 12.30 बजे फोन आया कि कालकाजी मंदिर में जागरण के लिए बनाया गया एक मंच ढह गया है। टीम को मौके पर भेजा गया। एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया। आगे की जांच जारी है।’ रिपोर्ट की मानें तो बी प्राक को देखने के लिए कार्यक्रम में तकरीबन 1500 से 1600 लोग पहुंचे थे। बी प्राक के फैंस वीआईपी लोगों के लिए बनाए गए मंच पर चढ़ गए। मैनेजमेंट ने लोगों को समझाने की तमाम कोशिश की, लेकिन लोगों ने नहीं सुनी और यह दर्दनाक हादसा हो गया।

Exit mobile version