लखनऊ| सीतापुर रोड स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ‘आईईटी’ बीटेक अंतिम वर्ष और परास्नातक की सम सेमेस्टर परीक्षाएं 8 सितम्बर से शुरू होंगी। परीक्षाओं का आयोजन पहले ऑनलाइन कराया जाना था लेकिन शिक्षकों और छात्रों के इंटरनेट को लेकर दिए सुझावों के बाद अब परीक्षा ऑफलाइन कराई जाएगी। परीक्षा से पहले हॉस्टल व कक्षों में सेनीटाइजेशन शुरू हो गया है।
मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
आईईटी प्रशासन के मुताबिक बीटेक, एमटेक और एमबीए अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं 8 से 11 सितम्बर तक होंगी। इसके अलावा 15 व 16 को भी परीक्षा होगी। परीक्षा का शेड्यूल आईईटी की वेबसाइट पर अपलोड है। 2-2 घंटे की परीक्षा तीन पालियों में होगी। आईईटी के निदेशक प्रो एचके पालीवाल ने बताया कि पहले परीक्षा ऑनलाइन कराने की तैयारी थी लेकिन शिक्षकों व छात्रों से बातचीत के बाद ऑफलाइन परीक्षा कराई जाएगी।
कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी की इलाज के दौरान मौत, बदमाशों ने मारी थी गोली
प्रो एचके पालीवाल बताते हैं कि छात्रों को परीक्षा के साथ लाइब्रेरी समेत अन्य मदों के अनापत्ति प्रमाण पत्र भी उसी दिन दे दिए जाएंगे। इसके लिए रात 12 बजे तक लाइब्रेरी खोली जाएगी। उन्होंने छात्रों को निर्देश दिए हैं कि जिन छात्रों ने लाइब्रेरी से किताबें जारी कराई है। वह उसे अपने साथ लेकर आएं। इसके अलावा बहुत से छात्रों की किताबें व सामान हॉस्टल में पड़ा हुआ है।