Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंडक्टर को चापड़ मारने वाला बीटेक स्टूडेंड मुठभेड़ में गिरफ्तार

B.Tech

B.Tech Student Arrested

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में नैनी स्थित एक इंजिनियरिंग कालेज में बीटेक (B.Tech ) प्रथम वर्ष के छात्र को मुठभेड़ में गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के हाजीगंज निवासी छात्र लारैब हाशमी नैनी स्थित एक इंजिनियरिंग कालेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। वह शुक्रवार की सुबह अपने कालेज जाने के लिए शांतीपुरम फाफामऊ से सिटी इलेक्ट्रिक बस में सवार हुआ था। अपने कालेज के गेट के पास उतरते समय बैग में रखे चापड़ (धारदार हथियार) से परिचालक हरिकेश विश्वकर्मा के गर्दन और हाथ पर हमला कर घायल कर दिया। बस में बैठी सवारियां कुछ समझ पाती, वह उतर कर भाग गया।

उन्होने बताया कि पुलिस ने आरोप को कालेज कैम्पस से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी लारैब हाशमी को देर शाम चापड़ बरामदगी के लिए चंडी कछार ले गयी। उसने वहां चापड़ के साथ एक पिस्टल भी छिपाकर रखा था जिससे पुलिस पर फायर कर भागने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। उसे रात में स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया।

धार्मिक नारा लगाते हुए वायरल वीडियो के बारे में पूछने पर उन्होने बताया कि उन्हें भी इसके बारे में सुनने को मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने हरिकेश के पिता रामशिरोमणि विश्वकर्मा की तहरीर पर औद्योगिक थाना क्षेत्र में आरोपी लारैब हाशमी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुदकाम दर्ज कराया।

गौरतलब है कि दो-तीन दिन पूर्व आरोपी के साथ कंडक्टर का किराए को लेकर विवाद हुआ था। शायद इसी बात का बदला लेने के लिए शुक्रवार को उसने कंडक्टर पर हमलाकर घायल कर दिया।

Exit mobile version