Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीए की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान

Suicide

Suicide

मुरादाबाद। जिले के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव तारापुर में बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर जान (Suicide) दे दी। परिवार के लोग उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बिलारी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

तारापुर गांव निवासी राय सिंह की बड़ी बेटी सोनी (17 वर्ष) जिला रामपुर स्थित एक डिग्री कालेज में बीए की छात्रा थी। गुरूवार शाम सात बजे सोनी घर पर अकेली थी। जबकि परिवार के लोग पशुशाला में काम कर रहे थे। इसी बीच सोनी ने ऊपरी कमरे में जाकर दीवार पर बने कुंडे से फांसी लगाकर जान दे दी।

सोनी को फांसी पर लटकता देख आसपास व परिवार के लोग मौके पर दौड़े आए और इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंचे बिलारी कोतवाली प्रभारी अमित कुमार सिंह ने मृतका के परिजनों और आस पास के लोगों से पूछताछ की। कोतवाली प्रभारी ने बताया मामले की जांच शुरू कर दी है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version