Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धाम के लिए रवाना हुई बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली, 17 को खुलेंगे कपाट

Panchmukhi Doli

Panchmukhi Doli

बाबा केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली ने आज श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से सादगीपूर्वक केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। दूसरी ओर, आज दिन में 12.15 बजे श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। जबकि कल 15 मई गंगोत्री धाम एवं 18 मई  प्रात: को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं।

इस अवसर पर रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी बागेश लिंग, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह, कार्याधिकारी एनपी जमलोकी, डोली प्रभारी यदुवीर पुष्पवान सहित प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। यह डोली कल शनिवार को केदारनाथ पहुंचेगी।

पूर्व CM रावत ने कहा- कोरोना एक जीव, उसे भी जीने का अधिकार, हुए ट्रोल

देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि 17 मई को प्रात:पांच बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा स्थगित है, इसलिए कोरोना महामारी को देखते हुए केवल मंदिरों के कपाट खुल रहे हैं। पूजापाठ से जुड़े कुछ ही लोगों को धामों में जाने की अनुमति दी गयी है।

Exit mobile version