Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश की एकता एवं अखण्डता अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए बाबा साहब ने किया संविधान का निर्माण : मिश्रा

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये संविधान का निर्माण किया। आज आवश्यकता है कि हम सभी डॉ. अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके बताये हुए मार्ग पर चलें।

श्री मिश्रा ने जिले के ग्राम छता में बाबा साहेब की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर यह विचार व्यक्त किये। श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब ने समाज के कमजोर वर्गों के हितों के लिये जीवन-पर्यन्त कार्य किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने डॉ. अम्बेडकर के अध्ययन स्थलों को स्मारक के रूप में घोषित किया है।

दिनदहाड़े गोली मारकर युवक हत्या, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

डॉ. अम्बेडकर ने महू, नागपुर, दिल्ली, मुम्बई एवं लंदन में अध्ययन किया था। प्रदेश की सरकार डॉ. अम्बेडकर के बताये हुए मार्गों पर चलते हुए गाँव, गरीब, किसान, अनुसूचित जाति-जनजाति, झुग्गी-झोपड़ी में निवासरत लोगों के साथ ही महिलाओं के उत्थान के लिये भी निरंतर कार्य कर रही है।

गृह मंत्री ने कहा कि इन वर्गों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उन्नयन के लिये बहुतेरी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक आशाराम अहिरवार, सुरेन्द्र बुधोलिया, परशुराम अहिरवार, पुष्पेन्द्र रावत, अतुल भूरे चौधरी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित थे।

Exit mobile version