Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में एसटीएफ़ को बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी शिवकुमार बहराइच से अरेस्ट

Baba Siddiqui murder case: main accused Shivkumar arrested

Baba Siddiqui murder case: main accused Shivkumar arrested

मुंबई। बाबा सिद्दीकी मर्डर (Baba Siddiqui Murder) मामले में पुलिस ने एक और शूटर को गिरफ्तार किया है। शूटर शिवकुमार (Shivkumar)  को एसटीएफ उत्तर प्रदेश व मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को नानपारा बहराइच जिले से गिरफ्तार किया गया है।

बताया जाता है कि अभियुक्त शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था।लेकिन उससे पहले जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ की टीम का नेतृत्व परमेश कुमार शुक्ल की मुख्यालय स्थित टीम के उप निरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी द्वारा किया गया। शिवकुमार को शरण देने व नेपाल भागने में मदद करने के अपराध में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेषेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

शिवकुमार ने किए कई बड़े खुलासे

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड (Baba Siddiqui Murder Case) में गिरफ्तार मुख्य शूटर शिवकुमार ने यूपी पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। शिव कुमार ने पूछताछ में बताया लॉरेश विश्नोई गैंग से वह जुड़ा हुआ है। शिव कुमार ने पूछताछ मे खुलासा किया कि विदेश में बैठे लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। अनमोल विश्नोई से उसकी बात शुभम लोनकर ने कई बार करवाई थी।

शनिवार की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें दो संदिग्ध शूटर भी शामिल थे। हालांकि, मुख्य शूटर और दो साजिशकर्ता तभी भी फरार थे। जांच टीम सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है।

देव दीपावली पर गौ माता के गोबर से बनाए दीयों से दमकेंगे काशी के घाट

इस गिरफ्तारी ने मामले को एक नया मोड़ दे दिया है। अधिकारी लगातार फरार आरोपियों की तलाश में जुटे हैं और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस का मानना है कि मामले के सभी पहलुओं का खुलासा होने पर हत्या की असल वजह सामने आ सकती है। बता दें कि बीते महीने बाबा सिद्दीकी की मुंबई में बेटे की ऑफिस से लौटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है।

Exit mobile version