Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आतंकी हमले में बाल-बाल बचे बाबर आजम, जहां खेल रहे थे वहीं हुआ धमाका

Babar Azam

Babar Azam

पेशावर। पाकिस्तान रविवार को एक बार फिर धमाके (Bomb Blast) से दहल गया।  बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में हुए बम धमाके में कम से कम पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। बता दें कि धमाके के बाद  क्वेटा शहर के नवाब अकबर बुगती स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) प्रदर्शनी मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा।

इस मैच में पाकिस्तान  क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam ) और पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी जैसे हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी मौजूद थे। हालांकि इस धमाके में उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह धमाका शहर में सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाकर सुनियोजित तरीके से किया गया था जिसकी जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन तालिबान  तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी)  ने ली है।

जानकारी के मुताबिक यह धमाका क्वेटा पुलिस लाइंस क्षेत्र में हुआ है और घायलों में ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं। घायलों को शहर के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

जिस वक्त यह धमाका हुआ उस वक्त क्वेटा के नवाब अकबर बुगती स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) प्रदर्शनी मैच चल रहा था जिसमें कई बड़े खिलाड़ी मौजूद थे। अधिकारियों ने साफ किया कि इस हमले में कोई भी खिलाड़ी घायल नहीं हुआ है।

पेशावर में मारे गए थे 100 से ज्यादा लोग

अभी थोड़े दिनों पहले ही पेशावर की एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था जिसमें 101 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे। मरने वालों में ज्यादातर सुरक्षाकर्मी थे।

Exit mobile version