Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विराट कोहली को पीछे छोड़ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचे बाबर

Babar overtakes Virat Kohli to reach number-1 in ICC ODI rankings

Babar overtakes Virat Kohli to reach number-1 in ICC ODI rankings

41 महीने से वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर कब्जा जमाए बैठे विराट कोहिली आज इस पोजिशन से नीचे आ गए है। दरअसल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। वे पहली बार वनडे में इस रैंक पर पहुंचे हैं। इससे पहले टी-20 में बाबर नंबर-1 बल्लेबाज रह चुके हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। बाबर वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज हैं। इससे पहले सिर्फ जहीर अब्बास (1983-84), जावेद मियांदाद (1988-89) और मोहम्मद यूसुफ (2003) ही नंबर-1 बल्लेबाज बन सके थे।

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की मुश्किलें बढ़ी, बेन स्टोक्स हुए चोटिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाबर ने 228 रन बनाए

बता दे की ICC ने साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच हुए वनडे सीरीज के बाद यह रैंकिंग जारी की। पाकिस्तान टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। बाबर इस सीरीज में फखर जमां के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। फखर ने 3 मैच में 100.67 की औसत से 302 रन और बाबर ने 3 मैच में 76 की औसत से 228 रन बनाए थे। इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।

ICC वनडे रैंकिंग में टॉप-5 में भारत को दो खिलाड़ी शामिल

बाबर को नई रैंकिंग में 13 पॉइंट का फायदा मिला और वे 865 पॉइंट के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए। जबकि, कोहली 857 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। भारत के ही रोहित शर्मा 825 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार हैं। वहीं न्यूजीलैंड के रॉस टेलर 801 पॉइंट्स के साथ चौथे और ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच 791 पॉइंट्स के साथ 5वें नंबर पर हैं।

Exit mobile version