Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘टप्पू’ का हाथ थामे दिखी ‘बबीता जी’, फोटो वायरल

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो में से एक है। शो अपनी सिंपल और स्वीट कहानी के चलते लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। शो के मेकर्स ऑडियंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। शो की स्टारकास्ट की भी जबरदस्त पॉपुलैरिटी है। शो में बबीता जी किरादार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की जेठालाल के बेटे ‘टप्पू’ यानी एक्टर राज अंदकत संग अफेयर की खबरें चर्चा में रह चुकी हैं। अब एक बार फिर दोनों की एक खास फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

कुछ समय पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के दो पॉपुलर कैरेक्टर मुनमुन दत्ता और राज अंदकत के डेटिंग की खबरें खूब वायरल हुई थीं। लेकिन दोनों ने ही इन खबरों को गलत बताया था।

डेटिंग की खबरों के बीच अब मुनमुन दत्ता और राज अंदकत की एक नई फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल फोटो में मुनमुन राज का हाथ पकड़े हुए नजर आ रही हैं। दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है, जिसके देखकर दोनों की खुशी अंदाजा लगाया जा सकता है।

करवा चौथ पर सूख रहा है गला, तो ये टिप्स अपना कर करें प्यास पर कंट्रोल

मुनमुन दत्ता ने कुछ समय पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अपने को-स्टार राज अंदकत को डेट करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे गलत बताया था। एक्ट्रेस ने डेटिंग को अफवाहों को फैलाने वालों को लताड़ लगाते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बड़ी सी पोस्ट लिखी थी और ट्रोल्स को भी फटकार लगाई थी, जो उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ‘गंदगी’ फैला रहे थे।

Exit mobile version