बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो पहलवान बबीता फोगाट का है. इस वीडियो में बबीता फोगाट एक ताऊ जी को बेटियों पर पाबंदी लगाने को लेकर प्रतिक्रिया दे रही हैं. हुमा कुरैशी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए खुशी जताई और बबीता फोगाट पर गर्व होने की बात कही.
बबीता फोगाट का ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो ताऊजी हैं, वो एक एक्टर हैं. वह सीरियल ‘मीत’ में एक रूढ़िवादी सरपंच का किरदार निभा रहे हैं. इस वीडियो में ताऊ लड़कियों को घर से बाहर नहीं निकलने की नसीहत दे रहे हैं. उनका कहना है कि लड़कियां घर से बाहर निकलेंगी तो उनकी इज्जत खराब होगी.
https://www.instagram.com/p/CSrS1uCjSCd/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7f071017-bf8c-4eed-a96f-f361f6738772
इस पर बबीता फोगाट धाकड़ स्टाइल में कहती हैं कि ताऊ ने गजब बात कही है. वह कहत हैं कि लड़का-लड़की दोनों जानते हैं घर का मान कैसे बढ़ाया जाता है. वह कहती हैं कि ऐसी छोटी सोच कोई छोटा लड़का भी नहीं रखता है. ताऊ की ये सोच उन्हें हानिकारक लग रही है. इसके बाद फिल्म दंगल का ‘धाकड़’ सॉन्ग बजता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए बबीता फोगाट लिखती हैं, ‘ताऊ अपनी तो आपने सारी बात कह दी. अब रा एक छोरी की बात भी तो सुन लीजिये. इसी वीडियो को हुमा कुरैशी ने शेयर करते हुए लिखा, ‘हाल ही में ये ताऊजी इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. मेरा मानना है कि ऐसे लोगों को कोई पहचान नहीं मिलनी चाहिए, लेकिन वे निश्चित रूप से जवाब के पात्र हैं और बबीता फोगाट जी ने उन्हें परफेक्ट जवाब दिया. हमें आप पर गर्व है बबीता जी!’