Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाबरी विध्वंस केस: कोर्ट के फैसले पर भड़के ओवैसी, बोले- मस्जिद क्या जादू से गिरी ?

असुद्दीन ओवैसी Asuddin Owaisi

असुद्दीन ओवैसी

 

नई दिल्ली। हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस फैसले पर आए कोर्ट के फैसले लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह अदालत की तारीख में का काला दिन है। उन्होंने फैसले पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि क्या मस्जिद जादू से गिरी है क्या ?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अब, अदालत का कहना है कि कोई साजिश नहीं थी। कृपया मुझे बताएं, एक क्रिया को सहज होने से कितने महीनों की तैयारी के लिए कितने दिनों की आवश्यकता होती है ?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह न्याय का मुद्दा है। यह सुनिश्चित करने का मुद्दा है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए जिम्मेदार लोगों को दोषी ठहराया जाना चाहिए, लेकिन वे गृहमंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री बनकर अतीत में राजनीतिक रूप से पुरस्कृत हुए हैं। भाजपा इस मुद्दे के कारण सत्ता में है।

कोर्ट के फैसले से साबित हुआ छह दिसंबर की घटना साजिश नहीं थी : मुरली मनोहर जोशी

ओवैसी ने इस पूरे मामले में कोर्ट को फैसले से असहमति दिखाते कहा है कि जिस अभियुक्त लाल कृष्ण आडवाणी ने पूरे देश में रथ यात्रा निकाली। जहां-जहां वह गए वहां दंगे हुए। मासूमों की जान गई। लोगों के घरों को तोड़ा गया। उभा भारती कहती हैं कि एक धक्का और दो बाबरी मस्जिद तोड़ दो।

बता दें कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आज कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि यह मामला पूर्व नियोजित नहीं था। अचानक हुआ था। कोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। इन आरोपियों में देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी जैसे लोग शामिल थे।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सारी दुनिया जानती है कि बीजेपी, आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद, शिवसेना और कांग्रेस पार्टी की मौजूदगी में विध्वंस हुआ है। इसकी जड़ कांग्रेस पार्टी है, इनकी हुकूमत में मूर्तियां रखी गईं।

Exit mobile version